इटावा औरैया, अगस्त 6 -- नगला श्याम में महिला की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे भाई ने दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर पीटकर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद ससुराल वाले भाग गए। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच कर रही है। नगला श्याम में रहने वाला आशीष मंगलवार तड़के सुबह साढ़े तीन बजे अपनी 28 वर्षीय पत्नी प्रीति को अचेत हालत में परिजनों के साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। ससुराली शव को बिना पोस्टमार्टम कार्रवाई के अपने साथ लेकर चले गए। वैदुपर नगला पुल छिमारा के रहने वाले मृतका के भाई पवन यादव ने बताया बहन की शादी 2019 में आशीष यादव के साथ की थी। आशीष खाद बीज की दुकान चलाता है। शादी में समर्थ अनुसार दान दहेज दिया था, लेकिन ससुराली इससे संतुष्ट नहीं थे और बहन को आए...