इटावा औरैया, अक्टूबर 27 -- इटावा, संवाददाता । जिला महिला अस्पताल प्रशासन ने एसएनसीयू की सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करा दिया है। यहां पर सभी नए फायर एक्सटिंग्विशर लगवा दिए है और एमरजेंसी एग्जिट के लिए चौड़ी रैंप का प्रस्ताव बनाकर भी शासन को भेजा है। पांच अक्टूबर की रात जयपुर के एसएमएस अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से 8 मरीज जिंदा जल गए थे । इस घटना के बाद आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने जब छह अक्टूवर को जिला महिला अस्पताल के एसएनसीयू में जाकर पड़ताल की थी तो यहां पर आठ फायर एक्सटिंग्विशर में से चार एक्सटिंग्विशर एक्सपायर मिले थे। वही एमरजेंसी एग्जिटके लिए सिर्फ लोहे की छोटी सीढ़ियां मिली थी। 12 बेड वाले एसएनसीयू में नवजात बच्चों को भर्ती किया जाता है जिनका वजन कम होता है या फिर उन्हें पीलिया या अन्य समस्याएं होती हैं। यहां पर अत्याधुनिक मश...