इटावा औरैया, दिसम्बर 4 -- ब्लॉक सभागार में मिशन शक्ति स्वावलंबन अभियान के तहत एक दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी उदयवीर सिंह ने बालिकाओं और महिलाओं को शासन द्वारा संचालित सुरक्षा, शिक्षा और स्वावलंबन से संबंधित योजनाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतनगर की डॉ. रिद्धिमा गौर ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। आवश्यक परीक्षणों के साथ उन्हें दवाइयाँ भी वितरित की। प्रोबेशन विभाग के अधिकारी अजीत दुबे ने सरकार की प्रमुख योजनाओं-शादी अनुदान योजना, कंप्यूटर प्रशिक्षण योजना व छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सहायक विकास अधिकारी कृषि बलवीर सिंह डॉ. अशोक कुमार, डॉ. कामिनी, फार्मासिस्ट उदयवीर, एलटी...