इटावा औरैया, अप्रैल 11 -- दो दिवसीय भगवान महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अंतिम दिन भक्तिभाव के साथ भगवान महावीर को पालने में झुलाने के साथ बधाईयां डाली गयी। सतेन्द्र शर्मा एण्ड पार्टी दिल्ली द्वारा जैन धर्म पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जिसे देख लोग प्रफुल्लित हो उठे। शहर स्थित माया मैरिज हॉल में सजे राजा सिद्धार्थ के दरवार में बालक महावीर को भक्ति भाव से पालना झुलाया गया जिसमें प्रथम पालना झुलाने का सौभाग्य संजीव कुमार, राजीव कुमार जैन रपरिया को प्राप्त हुआ। इसके बाद भक्ति में झूलते हुए बालक महावीर को महिला, पुरूषो बच्चों ने बारी बारी से पालना में झुलाया और बधाईयां डालते हुए जमकर नृत्य किया। सत्येन्द्र शर्मा पार्टी द्वारा जैन धर्म पर आधारित नाटक का मंचन किया गया जिसे देर रात लोग टकटकी लगाकर देखते रहे और जैन धर्म के प्रति युवा पीढ़ी को द...