इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- भरथना विधान सभा क्षेत्र से लगातार पाँच बार विधायक रहे स्व.महाराज सिंह यादव की 25वीं पुण्यतिथि मंगलवार को मनायीं गयीं। समाजसेवियों सहित उनके परिजनों ने हवन पूजन अर्चन उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके द्वारा किये गये कार्यों का स्मरण किया। मंगलवार को कस्बा के मुहल्ला जवाहर रोड के एसएवी डिग्री कालेज के समीप स्थित स्व. महाराज सिंह स्मारक स्थल पर पहुँचकर समाजसेवियों व पूर्व विधायक स्व. महाराज सिंह यादव के परिजनों सहित अन्य लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पहले परिजनों ने हवन पूजन भी किया तथा भरथना में जनहित में उनके द्वारा किये गये कार्यों का भी स्मरण किया गया। इस दौरान पूर्व मंत्री विनोद यादव कक्का, सपा जिलाध्यक्ष औरैया सर्वेश बाबू गौतम, पूर्व विधान परिषद सदस्य रामनरेश यादव बाबाजी, एड.सुधीर यादव, विपि...