इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- सर्दी और कोहरा ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए दिनों दिन मुसीबत बनता जा रहा है।ट्रेनों की लेट लतीफी और कैंसिल होने के कारण यात्री सर्द हवाओं के बीच ट्रेनों का इंतजार करने के लिए मजबूर हो रहे हैं। सोमवार को तीन ट्रेनें कैंसिल रही वहीं 30 से ज्यादा ट्रेनें घंटों देरी आईं। सोमवार की दोपहर दो दिनों के बाद जब धूप निकली तो काफी यात्री सर्दी से बचने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में जाकर बैठ गए। डाउन की महानंदा व ऊधमपुर एक्सप्रेस तथा अप की नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस कैंसिल रही। अप की मरुधर एक्सप्रेस 3 घंटे 53 मिनट, प्रयागराज लालगढ़ एक्सप्रेस 4 घंटे 6 मिनट, पटना कोटा एक्सप्रेस 3 घंटे 27 मिनट, पूर्वा एक्सप्रेस 4 घंटे 45 मिनट, वैशाली एक्सप्रेस 2 घंटे 54 मिनट, लिंक एक्सप्रेस 1 घंटे 46 मिनट लेट रही। अमृत भारत एक्सप्रेस 6 घंट...