इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- शुक्रवार को दो ट्रेनें कैंसिल रहीं। इससे यात्रियों को भारी मुसीबत उठानी पड़ी। 28 से ज्यादा ट्रेनें 1 घंटे से लेकर 6:30 घंटे की देरी से पहुंचने के कारण यात्री ठंड में ठिठुरते रहे। कोहरा और सर्द हवाएं इस समय ट्रेन यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं हैं। ट्रेनों के कैंसिल होने के साथ लेट लतीफी के कारण यात्री घंटों प्लेटफार्म पर बैठकर ट्रेनों का इंतजार करने को मजबूर हो रहे हैं। रात में आने वाली ट्रेनें ज्यादा देरी से आ रही है ऐसे में यात्रियों को सर्द हवाओं और कोहरे के बीच बैठकर ट्रेनों का लंबा इंतजार करना पड़ा। गुरुवार को पूरे दिन धूप नहीं निकली थी लेकिन शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे के बाद जब धूप निकली तो यात्री वेटिंग रूम और वेटिंग हाल से निकलकर प्लेटफार्म तथा सर्कुलेटिंग एरिया में सर्दी से बचने के लिए बैठ गए। शु...