इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- आज का युवा वर्ग भी भक्ति भाव में पीछे नहीं है । ऐसा ही एक युवक है शाहजहांपुर जिले का सूरज गुप्ता जो उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए पदयात्रा पर निकला है। 821 किलो मीटर की पदयात्रा का उद्देश्य देश में शांति और हिन्दुत्व की मजबूती है। शहर में निर्माणाधीन केदारेश्वर मंदिर जाते समय डीएम चौराहे के पास हिन्दुस्तान से बातचीत में सूरज गुप्ता ने बताया कि वह शाहजहांपुर जिले के चिनौर का रहने वाला है । वैसे तो वह इंटर पास है और नोएडा में नौकरी भी कर रहा था । दीपावली पर वह अपने घर आया था इसी बीच उसे बाबा महाकाल के दर्शन की इच्छा जागी और वह पैदल ही निकल पड़ा। जब वह 5 वर्ष का था तभी मॉ की मौत हो गई थी और बहनों की भी शादी हो चुकी है । पिता का कपड़े का व्यवसाय है पिता ने यात्रा पर जाने के लिए काफी मना किया लेकिन महाकाल की भक्...