इटावा औरैया, नवम्बर 6 -- इटावा, संवाददाता। सड़क हादसे में घायल मरीज को घर ले जा रही एंबुलेंस को रास्ता देने को लेकर हुए विवाद में लोडर सवार तीन लोगों ने एंबुलेंस ड्राइवर, मरीज की पत्नी और उसकी बहन के साथ मारपीट कर दी। पीड़िता का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने सोने की जंजीर और दस हजार रुपये भी छीन लिए। पीड़ित परिवार करीब एक घंटे तक घायल मरीज को एंबुलेंस में लेकर पुलिस चौकी पर बैठा रहा, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं की गई। बाद में मामला बढ़ने पर तीन आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया गया। औरैया के एरवाकटरा थाना क्षेत्र के चिरैयापुर गांव निवासी 30 वर्षीय रूबी देवी पत्नी प्रदीप ने बताया कि आठ दिन पहले उनके पति प्रदीप सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पैर में फ्रैक्चर होने के कारण शहर के आईटीआई चौराहा स्थित संस्कार हॉस्पिटल में उनका ऑपर...