इटावा औरैया, दिसम्बर 19 -- संयुक्त किसान मोर्चा और किसान सभा के देशव्यापी आहवान पर मनरेगा को खत्म करने के विरोध में नये विधेयक की प्रतियां फूंकी गई। ताखा तहसील पर 6 दिनों से चल रहे धरना स्थल पर, यासीनगर पंचायत में और ऊनवा संतोषपुर में जी-राम- जी विधेयक की प्रतियां फूंकी गई। इसके साथ ही मनरेगा कानून की बहाली की और उसमें 200 दिन काम देने की मांग भी की गई। किसान सभा के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री व प्रांतीय महामंत्री मुकुट सिंह ने कहा कि मनरेगा का खात्मा मजदूरों के साथ धोखा है। भाजपा सरकार ने महात्मा गांधी के नाम पर संचालित रोजगार कानून को खत्म करके देश के 12 करोड मजूदरों के साथ विश्वासघात है। यह एक साम्प्रदायिक चाल भी है। जल्दवाजी में लोकसभा में जबरिया इस कानून को पास कर लोकतंत्र का मुखौल उडाया गया है। मुकुट सिंह ने कहा कि बिहार चुनाव में जीत ...