इटावा औरैया, जनवरी 23 -- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन सपा के युवा नेता संदीप कुमार लालू के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने केक काटकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाई तथा फल एवं मिष्ठान का वितरण किया। कार्यक्रम में उपस्थित नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शिवपाल सिंह यादव के दीर्घायु व स्वस्थ जीवन की कामना की तथा उनके राजनीतिक संघर्ष और समाजवादी विचारधारा के प्रति समर्पण की सराहना की। संग्राम सिंह चौहान ने कहा कि शिवपाल सिंह यादव हमेशा गरीब, किसान, नौजवान और समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बनकर संघर्ष करते रहे हैं। इस मौके पर रामजीवन यादव, नरेंद्र सिंह, रामकिशोर यादव, सत्यम यादव, रमेश यादव, जगतकिशोर, इशू यादव मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...