इटावा औरैया, जून 6 -- गंगा दशहरा का पावन पर्व गुरुवार को हस्त नक्षत्र व रवि योग में श्रद्धाभाव के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने चतुर्दिक वाहिनी यमुना में डुबकी लगाई और पूजन अर्चन कर खूब दान पुण्य भी किया। हिंदू घरों में हवन पूजन के साथ भगवान सत्यनारायण की कथा हुई वही कई स्थानों पर शर्वत भी पिलाया गया और भंडारे भी आयोजित किये गये । यमुना में डुबकी लगाने के बाद भक्तों ने सुबह व शाम को दीपदान भी किया। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि गंगा दशहरा के नाम से जानी जाती है। इस दिन स्नान और दान का विशेष महत्व होता है। मान्यता है कि इसी दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुइंर् थीं। गंगा दशहरा पर मां गंगा की पूजा अर्चना का विशेष विधान है। दसमी तिथि बुधवार की रात 11:54 से शुरू हो गई थी जो गुरुवार को रात 2:15 तक र...