इटावा औरैया, मई 15 -- मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की कर्नल सोफिया के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी के मामले को लेकर कांग्रेस गुस्से में है। अपने इसी आक्रोश को व्यक्त करते हुए कांग्रेस की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस की ओर से मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह को मंत्री पद से बर्खास्त करने और गिरफ्तार करके उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया है। कांग्रेस नेताओं ने कहा है कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री का यह कृत्य अक्षम्य है और इसके लिए उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। चकरनगर तहसील परिसर में कांग्रेस के प्रदेशीय नेता अनिल यादव, जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में पार्टी के पदाधिकारी ने तहसील पहुंचकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। इसी मामले को लेकर जिला मुख्यालय पर कांग...