इटावा औरैया, नवम्बर 25 -- मदर डेयरी हादसे के बाद पुलिस ने मौके का गहन निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में टीम ने क्षतिग्रस्त बस, टूटे हुए गेट, बाउंड्रीवॉल और सुरक्षा कक्ष के मलबे का परीक्षण किया। घटनास्थल से मिले टायर के निशानों, ब्रेक मार्क और बस के अंदरूनी हिस्से की स्थिति के आधार पर पुलिस मान रही है कि बस अत्यधिक रफ्तार में थी और ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। मदर डेयरी के सिक्योरिटी अफसर जय सिंह चंदेल की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने, सार्वजनिक संपत्ति क्षति पहुंचाने और जान जोखिम में डालने सहित गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। इधर, मेडिकल कॉलेज में भर्ती घायलों का इलाज जारी है। डॉक्टर के अनुसार सिक्योरिटी गार्ड ब्रजित कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है, ज...