इटावा औरैया, नवम्बर 10 -- विधानसभा क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर क्षेत्र के पोलिंग स्टेशनों की समीक्षा करते हुए सोमवार को बैठक आयोजित की गई। नगर के सब्जी मंडी परिसर में संपन्न हुई इस बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर महामंत्री एवं आर्य श्यामा बालिका इंटर कॉलेज के सेक्टर प्रभारी त्रिलोकी पोरवाल ने की। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य पूरी पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ संपन्न होना चाहिए। संगठन के प्रत्येक पदाधिकारी और कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि किसी पात्र मतदाता का नाम सूची से छूटने न पाए तथा त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों को समय रहते सुधारा जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतंत्र की मजबूती की नींव है, इसलिए इसे जिम्मेदारी के साथ पूर्ण किया जाना आवश्यक है। इस मौके पर मंगल भदौरिया, गिरीश शुक्ला, उ...