इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची में पाई गई अनियमितताओं को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम से मुलाकात की और अपनी शिकायत दर्ज कराई। प्रतिनिधिमंडल में सांसद जितेंद्र दोहरे, भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम, सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू, जिला महासचिव वीरू भदौरिया सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। सपा नेताओं ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची गणना प्रपत्रों का वितरण बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा बेहद धीमी गति से किया जा रहा है, जबकि पुनरीक्षण अभियान की अंतिम तिथि नजदीक है। उनका कहना था कि कई क्षेत्रों में अभी तक आधे से भी कम प्रपत्र ही लोगों तक पहुंचे हैं, जबकि आधिकारिक रिकॉर्ड में लगभग पूर्ण वितरण दर्शाया जा रहा है। नेताओं ने बताया कि कुछ क्षेत्रों में दो...