इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला ने कहा है कि शिक्षक क्षेत्र के लिए जो मतदाता बनेंगे, उनका एक प्रोफार्मा बनाकर सभी कालेजों को नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के लिए भेजा जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता बनने के लिए प्रचार-प्रसार किया जाए और शहर में होर्डिंग्स लगाई जाएं। राजनैतिक दलों के साथ बैठक में डीएम ने कहा कि फार्म समय से जमा करा दिए जाएं। इसकी अंतिम तिथि 6 नवंबर है। उन्होंने कहा कि शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य रूप से निवासी होना चाहिए और अर्हता तिथि से तत्काल पहले छह वर्षों के भीतर, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 27 की उप धारा 3 के खंड (ख) के अधीन विनिर्दिष्ट राज्य के शैक्षणिक संस्थान में कार्यरत होना चाहिए। इसके साथ ही भारत निर्वाचन आयोग की सहमति से संबंधित राज्य सरकार के ऐसे शैक्षणिक संस्थान जिसका स्तर...