इटावा औरैया, जनवरी 22 -- 25 जनवरी को मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन नये मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ भी सम्मानित होंगे। सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, मतदाता शपथ दिलाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। इस संबंध में एक बैठक में जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने कहा कि तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी कार्यक्रम आयोजित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यालय स्तर पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस का कार्यक्रम विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विभिन्न कॉलेजों एवं महाविद्यालयों से एकत्र हुए छात्र छात्राओं को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। प्रभात फेरी राजकीय इण्टर कॉलेज से शुरु होकर शास्त्री चौराहा, ईदगाह चौराहा विकास भवन पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय मतदा...