इटावा औरैया, मई 16 -- औरैया के मजदूर का शव नगला भदौरिया संपर्क मार्ग पर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला। मजदूर के बेटे ने गांव के दो लोगों के ऊपर रुपये लेनदेन के पीछे पिता को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है।औरैया अजीतमल थाना के रतनीपुर के रहने वाले प्रशांत गौतम ने बताया पिता हाकिम दोहरे मजदूरी करते थे। बुधवार शाम पिता इंद्राउखी में रहने वाले फूफा अमर सिंह के घर गए थे। रतनीपुर गांव के ही दो लोगों ने पिता से उधार 20 हजार रुपये लिए थे। गांव के दोनों व्यक्तियों से रुपये लेनदेन को लेकर पहले भी विवाद हुआ था। प्रशांत ने आरोप लगाते हुए बताया कि गुरुवार सुबह दोनों व्यक्ति पिता को फूफा के घर से बुला ले गए, और शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। शाम को सूचना मिली कि पिता अचेत अवस्था में नगला भदौरिया संपर्क मार्ग पर एक खेत में पड़े हुए हैं। मौके पर पहुंचकर नि...