इटावा औरैया, दिसम्बर 28 -- क्षेत्र के गांव नगला मान्धाता में मनरेगा के तहत चल रहे नाली निर्माण काम में लगे मजदूरों ने मारपीट और अवैध वसूली का आरोप लगाया है। मजदूरों का आरोप है कि उनसे जबरन रुपये मांगे गए और विरोध करने पर एक मजदूर को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। ग्राम मुगलपुर नरेनी निवासी प्रशांत कुमार और शीलू कुमार रविवार दोपहर करीब एक बजे ग्राम प्रधान द्वारा कराए जा रहे नाली निर्माण कार्य में मजदूरी कर रहे थे। दोनों का आरोप है कि इसी दौरान गांव के कुछ लोग मौके पर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए 20 हजार रुपये की मांग करने लगे। रुपये न देने पर काम बंद कराने की धमकी दी गई। विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप है कि शीलू कुमार को जबरन एक घर में ले जाकर बंधक बनाकर पीटा गया। शोर सुनकर ग्रामीण जुटे तो आरोपी जान से मारने की ...