इटावा औरैया, मई 24 -- शहर कोतवाली पक्काबाग रामलीला मैदान के पीछे मोहल्ला ब्रह्मनगर निवासी ज्ञानचन्द्र दोहरे ने बताया वह सीलिंग का काम करता है। उसने तीन साल पहले मानिकपुर मोड़ निवासी दो सगे भाई सौरभ यादव व राहुल यादव के घर सीलिंग का काम किया था, लेकिन उसकी मजदूरी के रुपये नहीं दिए थे। 23 मई को रास्ते में उसने सीलिंग की मजदूरी के 32 हजार रुपये मांगने को लेकर कहासुनी हो गई, उसके बाद दोनों भाइयों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर उसे घायल कर दिया। लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। प्रभारी निरीक्षक विक्रम सिंह चौहान ने बताया आरोपियों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धारा में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...