इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- चौबिया रम्पुरा गांव में मजदूरी करके घर लौट रहे युवक पर गांव के ही कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित युवक के साथ उसकी मां को भी बचाने के दौरान गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरू कर दी है। रम्पुरा निवासी धर्मराज ने बताया 15 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे मजदूरी करके घर लौट रहा था। रास्ते में अचानक गांव के ही रामनरेश और उसके बेटे सरजीत, अजयपाल एवं सुशवेन्द्र ने उसे घेर लिया। सभी ने बिना किसी कारण गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते लात-घूंसों व लाठी-डंडों से उस पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। धर्मराज ने भागने की कोशिश की, लेकिन हमलावरों ने उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटना जारी रखा। आवाज सुनकर उसकी मां शीला देवी मौके पर पहुंचीं और अपने बेटे को बचाने की कोशिश की, लेकिन...