इटावा औरैया, अप्रैल 20 -- नगर में मच्छरों का भीषण प्रकोप होने के बावजूद बचाव के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिससे नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है। जब से गर्मी बढ़ है तभी से मच्छरों की तादाद दिन प्रतिदिन बढ़ती चली जा रही है जो रात में नागरिकों को चैन की नींद भी नहीं सोने दे रहे हैं। घर-घर बुखार आदि जैसी संक्रामक बीमारियां बढ़ रही है। पहले गर्मियां प्रारंभ होने से पहले नगर की सारी नालियां साफ कर दी जाती थी तथा कीटनाशकों का छिड़काव तेजी से कर दिया जाता था साथ ही नगर के चारों तरफ से गंदगी साफ कर दी जाती थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। कई जगह कूड़े के पहाड़ लगे हुए हैं उनमें भी मच्छर तथा अन्य तरह के कीटाणु पैदा हो रहे हैं। कई मोहल्ला में नालों की सफाई लंबे समय से नहीं हुई है। सफाई कर्मी सड़कों से कूड़ा हटाकर नालियों में भर रहे हैं ,...