इटावा औरैया, जुलाई 25 -- गांव तुलसीपुर निवासी राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह 24 जुलाई की दोपहर ढाई बजे मक्का बेचने के लिए मंडी आया था। मंडी में उसने एक दुकान पर अपनी मक्का की फसल बिक्री के लिए रख दी। काफी देर तक बैठने के बावजूद जब उसे भुगतान नहीं मिला तो उसने दुकानदार सुदेश कुमार से पैसे मांगे। इस पर सुदेश कुमार आग बबूला हो गया और राहुल के साथ गाली-गलौज करने लगा। राहुल ने जब विरोध किया तो सुदेश ने अपने साथी आकाश के साथ मिलकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि दोनों ने उसे बुरी तरह पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने सुदेश कुमार और उसके साथी आकाश निवासी ग्राम राहिन चौबिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करके कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...