इटावा औरैया, दिसम्बर 26 -- लखना कस्बे के दीक्षितान मोहल्ला के रहने वाले अधिवक्ता अशोक कुमार तिवारी का आरोप है कि करोड़ों की संपत्ति का मालिकाना हक राम-जानकी मंदिर के पास होने के बावजूद मंदिर बदइंतजामी का शिकार है। मंदिर की जमीन पर लोग अतिक्रमण करके उसपर कब्जा भी किए हैं। उन्होंने बताया ठाकुरान मोहल्ला के राम-जानकी मंदिर के पास करोड़ों रुपयों की भू-संपत्ति है, मंदिर की सरवराकारी को लेकर दो पक्षों में विवाद के कारण रिसीवर के तौर पर तहसीलदार भरथना की तैनाती है। जिसके चलते अधिवक्ता ने प्रशासनिक अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करते हुए चेतावनी दी है कि मंदिर की समस्याओं का निदान समय रहते नहीं हुआ तो वह कस्बे के लोगों के साथ 29 दिसंबर से मंदिर परिसर में ही आमरण अनशन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...