इटावा औरैया, अक्टूबर 28 -- लगातार हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। भरथना की नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में इन दिनों हालात बदतर हैं। मंडी परिसर में धान खरीद का सीजन चल रहा है, लेकिन जलनिकासी और छाया की पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण किसानों की फसल अब बर्बादी की कगार पर पहुंच गई है। सोमवार से शुरू हुई रुक-रुककर बारिश के बीच किसान अपना धान मंडी में छोड़कर घर लौट गए। मंगलवार को मंडी का नजारा देख कोई भी किसान परेशान हुए बिना नहीं रह सका। चारों ओर सन्नाटा पसरा था कहीं धान के ढेर पानी में डूबे हैं तो कहीं सैकड़ों की संख्या में बोरी में भरा धान जलभराव में भीग रहा है। बारिश का पानी कई जगह मंडी के भीतर जमा हो गया है। खुले में पड़े धान की बोरियां अब सड़ने और अंकुरित होने लगी हैं। किसानों का कहना है कि यदि जल्द व्यवस्था नहीं ...