इटावा औरैया, नवम्बर 4 -- सोमवार की देर शाम मंडी समिति परिसर में ट्रक के पीछे खड़ा हेल्पर बैक हो रही ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच दब गया। हादसे के बाद मंडी परिसर में अफरातफरी मच गई। घायल को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। गांव हथनौली निवासी 35 वर्षीय उदयवीर पुत्र सियाराम ट्रक पर हेल्पर के रूप में काम करते थे। सोमवार की देर शाम वह नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति में ट्रक को बैक करा रहे थे। इसी दौरान ट्रक और एक ट्रैक्टर ट्राली के बीच अचानक फंस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। सूचना पर परिजन भी सीएचसी पहुंच गए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां पहुंचने पर डॉक्टर ने उदयवीर...