इटावा औरैया, जून 3 -- मंडी के बाहर कृषि उत्पादों के थोक व्यापार पर रोक लगाने के लिए व्यापारियों ने धरना देकर मंडी सचिव को ज्ञापन सौंपा। व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने मंडी परिसर में कृषि उत्पादन मंडी समिति कार्यालय के बाहर सोमवार को पहले धरना दिया बाद में ज्ञापन मंडी सचिव को सौंपा। व्यापारियों का कहना है कि मंडी परिसर से बाहर हो रहे कृषि उत्पादों की बिक्री में किसानों का शोषण हो रहा है साथ ही राजस्व की भी हानि हो रही है। बाहर के व्यापारी बाहर खरीददारी करके बगैर मंडी शुल्क अदा किए बाहर की मंडियों में ले जा रहे हैं। लाइसेंस लेकर मंडी के अंदर कार्यरत व्यापारी नुकसान उठा रहे हैं इसलिए बाहर कृषि उत्पादों के थोक व्यापार पर तत्काल रोक लगाई जाएं, व्यापारी नेता कोमल सिंह यादव, ब्रह्म प्रकाश शर्मा, प्रमोद पुरवा...