इटावा औरैया, मई 12 -- कर्मचारी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से 13 मई को शाम 4 बजे से होटल देवकृष्णा में स्वर्गीय रामदास धनगर व स्वर्गीय शकुंतला देवी यादव की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इस कवि सम्मेलन की मुख्य अतिथि सदर विधायक सरिता भदौरिया होंगी। विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष अरुण कुमारअन्नू गुप्ता होंगे। यह जानकारी राजीव यादव व अरविन्द प्रताप धनगर ने दी है। उन्हाेने बताया कि इस अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में डा. कमलेश शर्मा, डा. राजीव राज, डा. कुमार मनोज, सलोनी राणा आगरा, पं० गोविंद माधव शुक्ल, इश्क सुल्तानपुरी अमेठी, अवनीश त्रिपाठी, रौनक इटावी, वीरेंद्र शास्त्री मथुरा, प्रतीक्षा चौधरी काव्य पाठ करेंगे। कवि सम्मेलन का संचालन डा. अजय अंजाम औरैया करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में साहित्यकार डा. कुश चतुर्वेदी होंगे ।...