इटावा औरैया, जनवरी 23 -- भिंड- इटावा रोड पर ओवरलोड खनन, ईंट, करवी व भूसा वाहनों का आवागमन धड़ल्ले से जारी है। प्रशासनिक आदेशों को धता बताते हुए स्थानीय पुलिस ऐसे वाहनों को अपनी सहमति प्रदान किए हैं। गुरुवार रात एक भारी भरकम भूसा वाहन उदी के निकट पलट गया। जिससे सड़क पर जाम लग गया। ग्रामीणों को आशंका है कि यदि ओवरलोडिंग पर शीघ्र काबू नहीं किया गया तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। बता दें कि कुछ दिन पहले भी ग्राम कामेत के पास सड़क को घेर कर चल रहा बड़ा भूसा वाहन पलट गया था, जिसने कई किमी लंबा जाम लगाया था। इन भारी भरकम वाहनों के कारण इस रोड पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है और हर दिन जाम की स्थिति बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...