इटावा औरैया, अक्टूबर 17 -- सिविल लाइन पुलिस ने शुक्रवार को दो कुख्यात भूमाफिया भाइयों की करोड़ों रुपये की संपत्ति को कुर्क कर एक बड़ा कदम उठाया। फ्रेंड्स कॉलोनी, अशोक नगर निवासी इंद्रपाल यादव और अशोक यादव की कुल छह करोड़ दो लाख रुपये की पैतृक व अर्जित संपत्तियों को चौबिया के मोहनुपर राहिन और मौजा नीमासई में कुर्क किया गया। यह कार्रवाई डीएम के आदेश और गैंगस्टर एक्ट की प्रक्रिया के तहत की गई है। शुक्रवार सुबह भारी पुलिस बल के साथ सिविल लाइन प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, तहसीलदार राजकुमार सिंह व प्रशासनिक टीम गांव में पहुंची। लाउडस्पीकर के माध्यम से गांव वालों को जानकारी दी गई कि गैंग्स्टर एक्ट में वांछित अपराधी इंद्रपाल और अशोक यादव की यह संपत्ति सील कर दी गई है। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को चेतावनी दी कि इस संपत्ति की न तो खरीद-फरोख्त...