इटावा औरैया, मई 25 -- भीषण गर्मी से बेहाल राहगीरों को राहत प्रदान करते हुए अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ने मीठा खिलाकर ठंडा पानी पिलाकर सराहनीय कार्य किया। यह सेवा संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता इंजीनियर हिमांशु गुप्ता के सौजन्य से उनके निज निवास राजागंज पर संपन्न हुआ। सारा दिन राहगीरों को शीतल जल, शर्बत और पेठा वितरित किया गया, जिससे राहगीरों को राहत मिली। इसमें युवाओं से लेकर वरिष्ठ नागरिकों की सहभागिता देखी गई जिनमें एडवोकेट निशांत पोरवाल, बृजेश पोरवाल, अमित श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, आरएन दुबे, अतुल कौशल आदि शामिल थे। नागरिकों ने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए अन्य समाजसेवियों के प्रेरणादायक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...