इटावा औरैया, अक्टूबर 14 -- भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में परिषद की शाखा के नवगठित पदाधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों का दायित्व ग्रहण किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम् गान के साथ हुआ। कार्यक्रम में शपथ अधिकारी हरिदत्त दीक्षित ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सेवा, संस्कार और राष्ट्र निर्माण की भावना के साथ कार्य करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता, सचिव गुंजन सक्सेना, वित्त सचिव गौरव बाबू, संगठन मंत्री सौरभ वर्मा तथा शाखा महिला प्रभारी अंजू सोनी ने परिषद की मर्यादा, अनुशासन और सेवा भावना के साथ दायित्व निभाने का संकल्प लिया। मुख्य अतिथि प्रांतीय अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे ने अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्...