इटावा औरैया, अगस्त 1 -- भारत विकास परिषद मुख्य शाखा ने नारायण बैंकट हॉल में हरियाली तीज सावन गीतों के माध्यम से परिषद की महिला सदस्यों के सहयोग से मनाया। डा. पद्मा त्रिपाठी, भजन गायका रमा गुप्ता, प्रान्तीय दायित्वधारी इन्दू कुलश्रेष्ठ, अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, सचिव शैलजा पाठक, गतिविधि संयोजक निशा गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलन किया। वन्देमातरम के बाद सावन गीत और भजन गायन का कार्यक्रम शुरू हुआ। सरिता, ममता कोष्ठा तथा रमाजी गुप्ता की प्रस्तुति की सभी ने प्रशंसा की। इस मौके पर सभी सहभागी महिला सदस्यों को सुहाग सामग्री भी बांटी गई। कार्यक्रम में शुभद्रा शुक्ला, लक्ष्मी शुक्ला, संध्या यादव, ममता कोष्ठा, विमलेश शर्मा, सरिता, रोजी त्रिपाठी, अर्चना दुबे, मनोरमा वर्मा, प्रीती दुबे, प्रीती सक्सेना, सुमन दुबे, डा इन्दुबाला मिश्र, पूनम पाण्डेय, पूनम तिवार...