इटावा औरैया, अप्रैल 21 -- भारत विकास परिषद इटावा तुलसी का दायित्व ग्रहण समारोह पानकुवर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय गतिविधि संयोजक सेवा, विशिष्ट अतिथि इन्द्र नारायण पाण्डे अध्यक्ष पांचाल प्रान्त, आलोक रायजादा प्रांतीय महासचिव व शपथ अधिकारी, स्नेहलता उमराव प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता एवं परिषद के वरिष्ठ सदस्य अच्युत कृष्ण मिश्र, एवं शाखा के अध्यक्ष डॉ कैलाश चन्द्र यादव सहित अन्य दायित्वधारियों ने भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्वलन कर किया। तुलसी के सदस्य प्रधानाचार्य राजेश सिंह, डॉ अनुराग श्रीवास्तव एवं मोहिनी मिश्रा के द्वारा मंचासीन मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का रोली अक्षत से तिलक व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया। स्वागत संयोजिका र...