इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला क्रिकेट टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को पराजित कर विश्व कप जीतने की खुशी में रात के समय क्रिकेट प्रेमियों ने जमकर आतिशबाजी चलाई और पटाखे फोड़े। विश्व कप का मैच रात के समय चल रहा था तथा क्रिकेट प्रेमी तथा क्रिकेट से जुड़े लोग टीवी पर लगे थे रात 12 बजे के लगभग जैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को पराजित किया। वैसे ही नौजवान तथा क्रिकेट प्रेमी उछलते हुए अपने घरों से निकल पड़े और चक दे इंडिया तथा भारत माता की जय के नारे लगाते हुए आतिशबाजी चलाई तथा जमकर पटाखे फोड़े। नगर में फक्कड़पुरा इलाके में इस जीत से दीपावली का नजारा दिखाई दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...