इटावा औरैया, अगस्त 6 -- भारतीय किसान संघ का विकास खंड बढ़पुरा व बसरेहर का कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश संगठन मंत्री शिवकांत दीक्षित ने भारतीय किसान संघ की मूल संरचना तथा किसान संघ की रीति नीति का प्रशिक्षण दिया। प्रान्त संगठन मंत्री कमलेश कुमार पाण्डेय ने तृतीय सत्र में किसान संघ की कार्य पद्धति व किसान संघ की मूल संकल्पना का प्रशिक्षण दिया। जिले में किसान संघ के इस प्रशिक्षण में जिलाध्यक्ष राहुल तोमर ने जिले में किसान संघ के कार्यकमों व कार्य योजना की जानकारी दी। जिला मंत्री रवीन्द्र चौहान ने संचालन किया। प्रान्त मंत्री मनीष चतुर्वेदी, महिला प्रमुख सुशीला राजावत, प्रचार प्रमुख अक्षय प्रताप सिंह, जल आयाम प्रमुख वर्षा दुबे, सुनील शाक्य, सुधीर यादव, आशीष शुक्ला, अरुणा सिंह, रवि रतन किशोर सिंह, नीतू श्रीवास्तव, अ...