इटावा औरैया, नवम्बर 3 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत कार्यालय का उद्घाटन जोनल अध्यक्ष बैजनाथ अवस्थी ने मोहल्ला लुधपुरा में फीता काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने किसानों से एकजुट होने तथा अपनी समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने का आह्वान किया। उन्होंने किसानों से कहा कि आपकी ज्यादातर समस्याएं एक जैसी है इसलिए परस्पर सहयोग कर कंधे से कंधा मिलाकर समस्याओं का समाधान कराने के लिए अपनी एकता का परिचय दें तो आपकी समस्याएं भी हल होगी। शासन और प्रशासन दोनों आपकी मांगों को मानेंगे, आपकी समस्याओं को हल करेंगे। अगर आप टुकड़े-टुकड़े रहोगे तो कोई आपकी बात सुनने वाला नहीं है। इस दौरान संजीव किसान, दुर्वेश यादव, सुनील यादव मेडिकल, चंद्रदीप यादव, मुनेश यादव, शिवकुमार यादव, मनोज यादव, विनीत यादव, सेलम सिंह, सत्यवीर सिंह, कर्मवीर सिंह, जोजी यादव, पवन यादव शामिल ...