इटावा औरैया, दिसम्बर 22 -- भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के बेटे पर जानलेवा हमला किए जाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह ने कोतवाली में दिए गए प्रार्थना पत्र में अपने बेटे पर हमले का आरोप लगाया है। बताया कि रविवार रात करीब 8.15 बजे उनका बेटा शिवम प्रताप सिंह अपने साथी आलोक शाक्य के साथ कार से उदी मोड़ की ओर से घर लौट रहा था। जब कार यमुना पुल पार कर रही थी, तभी बिना नंबर प्लेट की बाइक सवार कुछ युवकों ने ओवरटेक करते हुए उनकी कार को कंडक्टर साइड से घेर लिया। आरोप है कि बाइक सवार कौशलेन्द्र सिंह उर्फ लला और उसके अन्य साथियों ने कार को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान कौशलेन्द्र सिंह ने असलहे से शिवम प्रताप सिंह पर फायर कर दिया...