इटावा औरैया, नवम्बर 14 -- जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वीं जयंती के अवसर पर यूनिटी मार्च पदयात्रा निकाली गई। इसका उद्देश्य लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर एक भारत, आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को सशक्त बनाना है। सिंचाई विभाग नहर कोठी, नहर का पुल जसवन्तनगर से शुरू हुई पदयात्रा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तक पहुंची और वहां जनसभा हुई। पदयात्रा में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश गौसेवा आयोग के अध्यक्ष श्याम बिहारी गुप्ता ने कहा कि सरदार पटेल का अदम्य संकल्प और अटूट नेतृत्व से ही सशक्त और एकजुट भारत की मजबूत नींव है। एक दूरदर्शी राजनेता और राष्ट्रीय एकता के निर्माता, सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्रता के बाद 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में एकीकृत करने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। इस यात्रा का नेतृत्व कर...