इटावा औरैया, दिसम्बर 11 -- नगर पंचायत लखना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्रीय अध्यक्ष कानपुर मंडल प्रकाश पाल और जिलाध्यक्ष अरुण गुप्ता का स्वागत किया। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत क्षेत्रीय अध्यक्ष ने नगर पंचायत के बीएलओ से संवाद करते हुए बूथ स्तर की रिपोर्ट ली और उन्होंने कहा कि सभी बीएलए को एसआईआर के बारे में मतदाताओं को जागरूक करें और उनके परिजनों के गणना प्रपत्र बचे हो तो भरवाने का काम करें। विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत नगर पंचायत लखना में चेयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने कार्यालय परिसर में शिविर का आयोजन किया था। क्षेत्रीय अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष ने नगर के सभी बार्डों के बीएलओ के लगभग 95 प्रतिशत काम पूरा होने पर उनकी सराहना की। इस मौके पर भुवन प्रकाश गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन शर्मा, पूर्व सांसद प्रेमदास कठे...