इटावा औरैया, नवम्बर 24 -- इटावा । भाजपा के सैफई मंडल अध्यक्ष ने जमीन विवाद में मारपीट करने का आरोप लगाया है। मंडल अध्यक्ष असनीत कुमार निवासी मटिहार ने आरोप लगाते हुए कहा कि तहसील परिसर में कुछ लोगोंने सोमवार को मारपीट की। उन्होंने बताया कि उनकी जमीन पर सरकारी बंटवारा हो गया था। कब्जा दखल के बाद विपक्षियों ने उनकी मेड़ तोड़ दी थी जिसकी शिकायत करने वे तहसील परिसर गए थे। जहां पर उनके साथ अभद्रता की गई। इसको लेकर शाम को वे जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता व महामंत्री प्रशांत राव चौबे के साथ जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल व एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव से मिले और कार्रवाई की मांग की। जिलाधिकारी ने बताया कि मामले की जांच पुलिस कर रही है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़ित का मेडिकल कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...