इटावा औरैया, मई 29 -- लवेदी क्षेत्र के गांव नवादा खुर्द कलां में कृष्ण धाम कुटी पर श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं वृंदावन धाम की कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। दूसरे दिन व्यासपीठ पर विराजमान दादरपुर अहेरीपुर के भागवत प्रवक्ता पं राजकुमार अवस्थी सती अनुसूया की कथा काफी मार्मिक तरीके से श्रवण कराते हुए श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। भागवत कथा सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक इसके बाद शाम छह बजे तक वृंदावन धाम की विख्यात रासलीला पार्टी द्वारा मनमोहक झांकियां एवं लीलाओं के होने से गांव नवादा खुर्द कलां वृंदावनमय बना हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...