इटावा औरैया, सितम्बर 12 -- लालपुरा जैन धर्मशाला निवासी अजीम मंसूरी उर्फ गुड्डू की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने उनके छोटे भाई आरिफ मंसूरी उर्फ बाबा के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। अजीम मंसूरी ने पुलिस को बताया कि सात सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे वह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। उसी समय उनकी पत्नी रूबी बेगम और छोटे भाई आरिफ मंसूरी के बीच विवाद चल रहा था। जब वह वहां पहुंचे तो आरिफ ने गाली-गलौज करते हुए उनके सिर पर किसी भारी वस्तु से हमला किया और मारपीट की। बेटे व पत्नी ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी जान से मारने की धमकी दी गई। घटना में उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...