इटावा औरैया, नवम्बर 28 -- नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में भाई की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर और ननद के खिलाफ दहेज हत्या समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैफई के कुम्हावर निवासी शबनम के भाई रोहित की ओर से दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया बहन ने अपने नाम दर्ज खेत मायके पक्ष के नाम कर दिया, जिससे ससुराल पक्ष नाराज हो गया और 27 नवंबर को दोपहर उसकी बुरी तरह पिटाई की गई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। हत्या कर उसे फंदे पर लटकाया गया और साक्ष्य छिपाने के प्रयास में उसे जल्दबाजी में जिला अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में उनके साथ जा रही कार बिजली के पोल से टकराई, जिससे सभी बाल-बाल बच गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर शबनम को मृत घोषित कर दिया गया। तहरीर के आधार पर सैफई पुलिस ने पति कुलदीप, ससुर राकेश, सास ऊषा देवी...