इटावा औरैया, मई 3 -- भरथना कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला वाजपेई नगर में गुरुवार देर शाम दो सगे भइयों ने एक दूसरे के घर पर जमकर पत्थरबाजी की। जिसके चलते मोहल्ले में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने पुलिस को दी। कस्बा चौकी प्रभारी शमशुल हसन पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंचे। पुलिस को आता देख पत्थरबाजी बंद हो गई। पुलिस के पहुंचने पर दोनों भाइयों ने एक दूसरे के घरों में पत्थरबाजी करने का आरोप लगाया है। पत्थरबाजी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं कर रहा है। दोनों भाइयों ने पुलिस को अलग-अलग प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है, जिसको लेकर कस्बा पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...