इटावा औरैया, अप्रैल 24 -- भगवान परशुराम का जन्मोत्सव नगर में 28 अप्रैल को धूमधाम से मनाने की तैयारी तेज कर दी हैं। इसके तहत पंचमुखी हनुमान मंदिर ईकरी रोड लखना पर महासभा की बैठक आयोजित हुई। नगर में निकाली जाने वाली शोभा यात्रा के फोल्डर का विमोचन किया गया, अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष पंडित अरुण कुमार दुबे व जयंती संयोजक उत्कर्ष त्रिपाठी ने की। सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शोभा यात्रा को बड़ा स्वरूप दिया जाएगा। बैठक में इंद्र कुमार त्रिपाठी, आशु फौजी डॉ गोविंद मोहन त्रिपाठी ने बताया कि 28 अप्रैल को शोभा यात्रा पंचमुखी हनुमान मंदिर ईकरी रोड से सुबह आठ बजे शुरू होगी जो नगर लखना के प्रमुख मार्ग से होकर लखना बस स्टैंड बाईपास रोड से होते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर में आकर समाप्त होगी। जिसमें जिलेभर से बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग सपरिवार शामिल...