इटावा औरैया, नवम्बर 9 -- इटावा, संवाददाता। शहर के श्री पार्शनाथ दिगंबर जैन मंदिर लालपुरा मे तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज प्रिय शिष्य सुंदर सागर महाराज का 50 वां अवतरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर भक्तों ने कार्यक्रम भी आयोजित किये । प्रात:काल 7 बजे श्रीजी का प्रासुक जल से अभिषेक व शांति धारा पुजारियों द्वारा किया गया । इसके उपरांत तपस्वी सम्राट आचार्य सन्मति सागर महाराज की मूर्ति का केसर के जल से अभिषेक तथा आचार्य सुंदर सागर महाराज का हरे नरियल फल फूल के साथ पूजन किया गया । 50 दीपकों से महाआरती भक्ति नृत्य के साथ की गई । श्री पार्शनाथ दिंगबर जैन मंदिर नशिया जी के बाग में पशु पक्षियों को दाना डाला गया और पेड़ो में रक्षासूत्र बांधकर संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में विमल सन्मति गुरु भक्त परिवार के वीरेन्द्र जैन संतोष जैन राजू जैन पूनम ...