इटावा औरैया, अगस्त 24 -- नगर की फिज़ाओं में एक बार फिर आस्था और अध्यात्म की अनोखी महक घुलने वाली है। विघ्नहर्ता गणपति बप्पा के स्वागत की तैयारी पूरे जोर-शोर से चल रही है। श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव इस वर्ष 17 वां विशाल दिव्य दर्शन, धूमधाम से आयोजित होगा। श्रद्धालुओं का विश्वास है कि इस आयोजन से नगर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार होता है। महामंत्री सूरज ने बताया कि आयोजन का शुभारंभ भाद्रपद शुक्ल पक्ष चतुर्थी, बुधवार 27 अगस्त को होगा। दोपहर 2:30 बजे मंदिर दान सहाय से कलश यात्रा नगर भ्रमण के लिए निकलेगी। वैदिक मंत्रोच्चार, भक्ति संगीत और "गणपति बप्पा मोरया" के गगनभेदी जयकारों से नगर की गलियां गूंज उठेंगी। 27 अगस्त से 5 सितम्बर तक प्रतिदिन सुबह 7:30 बजे और शाम 8:30 बजे श्री गणेश जी की आरती और श्रृंगार दर्शन होंगे। भक्तों को गणपति जी की दिव...