इटावा औरैया, अगस्त 24 -- माध्यमिक तथा सीबीएसई बोर्ड के प्रधानाचार्यों की स्काउट गाइड की कार्यशाला राजकीय इंटर कॉलेज में लगाई गई । इसमें मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल कुमार सिंह ने कहा कि ब्लॉक तथा जिला स्तर पर स्काउट गाइड की रैली कराई जाए । डीआईओएस ने कहा कि स्काउट गाइड को बढ़ावा देने के लिए जो दल पंजीकृत हैं उनका नवीनीकरण शुल्क प्रतिवर्ष जमा कराया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस सत्र में बेसिक कोर्स प्रस्तावित है जिसमें सभी विद्यालय के शिक्षकों को प्रशिक्षित होना है। मयंक शर्मा ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए सभी प्रधानाचार्य सहयोग करें। शिविर भी लगाए जाएं । इससे पहले मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ कार्यशाला का शुभारंभ किया गया । जिला प्रशिक्षण आयुक्त अच्युत कुमार त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक अतुल ...